आयुर्वेद का अर्थ औषधि - विज्ञान नही है वरन आयुर्विज्ञान अर्थात '' जीवन-का-विज्ञान'' है

फ़ॉलोअर

बुधवार, 1 मई 2013

बालों का असमय सफ़ेद होना



हालाँकि समय से पहले बाल सफ़ेद होने के कई कारण हो सकते हैं और हर कारण के लिए अलग अलग दवाएं हैं फिर भी अश्वगंधा ,चित्रक और पिप्पली के चूर्ण का सेवन करने से इस समस्या का हल निकल सकता है. बाक़ी आपकी आदतें मालिक हैं.





इन आलेखों में पूर्व विद्वानों द्वारा बताये गये ज्ञान को समेट कर आपके समक्ष सरल भाषा में प्रस्तुत करने का छोटा सा प्रयत्न मात्र है .औषध प्रयोग से पूर्व किसी मान्यताप्राप्त हकीम या वैद्य से सलाह लेना आपके हित में उचित होगा

4 टिप्‍पणियां:

Asha Joglekar ने कहा…

अरे वाह ये तो बडे काम की चीज है, पर ये चूर्ण सम परिमाण में लेना है या कैसे और कितना और कब ।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

अच्छी जानकारी ...

जीवन और जगत ने कहा…

चूर्ण कैसे तैयार करना है, कृपया इसकी विधि भी दें तो अच्‍छा होगा।

alka mishra ने कहा…

ये चूर्ण दिन में लेना तो एक ही बार है मगर मात्रा की नाप ज़रा टेढी है इसीलिए तो नहीं लिखी कि कहीं गडबड हो गयी तो आप अनावश्यक मुझे दोषी ठहरायेंगे इसमें अश्वगंधा क्योंकि पकी हुई होनी चाहिए.