आयुर्वेद का अर्थ औषधि - विज्ञान नही है वरन आयुर्विज्ञान अर्थात '' जीवन-का-विज्ञान'' है

फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

इन्हेलर

इन्हेलर
जादुई तेल
Fast Oil

सुबह दोपहर शाम 3 बार कम से कम सूंघना है। डाइरेक्ट शीशी से नही सूंघना ,पहले हथेली में लगाइये दोनो हथेलियां आपस मे रगडिये फिर सुंघिये।आंख स्किन नाक वगैरा में डाइरेक्ट लगने में थोड़ी जलन करता है।जहां भी लगाना हो अपनी उंगली में लगाकर तब लगाएं।

अस्थमा ,साइनस, सर्दी,खांसी जुकाम, बुखार में तुरंत आराम मिलता है

दांत में दर्द हो तो उंगली के पोर में लगाकर फिर दांत में लगाएं

जल जाने पर डाइरेक्ट शीशी  से लगाएं।

चोट पर ,घाव पर डाइरेक्ट लगाएं।

मोच लगने पर भी लगा सकते हैं।

कोई कीड़ा, मधुमक्खी, चींटी आदि के काटने पर भी तुरंत लगाइये ।

सिरदर्द ,माइग्रेन, तनाव में माथे पर 2 बार रगड़ लीजिये डाइरेक्ट।

पेट मे दर्द हो तो नाभि पर लगा लीजिये या एक चम्मच में शीशी रगड़ कर चम्मच में पानी भरिये और पी जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: