आयुर्वेद का अर्थ औषधि - विज्ञान नही है वरन आयुर्विज्ञान अर्थात '' जीवन-का-विज्ञान'' है

फ़ॉलोअर

रविवार, 28 जनवरी 2024

सर्दी और अजवाइन

                                 अजवाइन के फायदे मैंने पहले भी बताएं हैं। सर्दी के मौसम में ठंड लग जाने से लूज मोशन ,सिर  दर्द , बुखार जैसी समस्याओं को ये अजवाइन चुटकी बजाते ही ख़त्म कर देती है। एक चम्मच लगभग ५ ग्राम अजवाइन को मुंह में रख कर सादे पानी से निगल लेने से काफी आराम मिलता है। ३ दिन लगातार एक चम्मच अजवाइन को पानी से निगल लेने से ये समस्याएं जड़ से ही ख़त्म हो जाएँगी और आपको हॉस्पिटल जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.  

              इन आलेखों में पूर्व विद्वानों द्वारा बताये गये ज्ञान को समेट कर आपके समक्ष सरल भाषा में प्रस्तुत करने का छोटा सा प्रयत्न मात्र है .औषध प्रयोग से पूर्व किसी मान्यताप्राप्त हकीम या वैद्य से सलाह लेना आपके हित में उचित होगा 




कोई टिप्पणी नहीं: