आयुर्वेद का अर्थ औषधि - विज्ञान नही है वरन आयुर्विज्ञान अर्थात '' जीवन-का-विज्ञान'' है

फ़ॉलोअर

भैषज्य रत्नावली की सहायता से लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भैषज्य रत्नावली की सहायता से लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 10 मई 2011

सुगर के लिए





मैं एक रामबाण दवा लिख रही हूँ- ये बीसों प्रकार के प्रमेह जिनमें मधुमेह को तीसरा स्थान प्राप्त है ,को नष्ट करने में सक्षम है-

पारा ,गंधक ,लोहभस्म ,मीठातेलिया ,दालचीनी ,ताम्र भस्म ,बंग भस्म ,और अभ्रक भस्म ये सभी १२ ग्राम तथा तेजपात ,सोंठ, क़ाली मिर्च ,पीपल ,नागरमोथा ,वायविडंग,नागकेसर ,रेणुका ,छोटी इलायची और पीपरामूल सभी २५ ग्राम लेकर चूर्ण बना लें तथा आपस में अच्छी तरह मिला लीजिये ,इन सबको गज पीपल के २००ग्राम काढ़े में मिलाकर चने के आकार की गोलियां बना लीजिये ,प्रतिदिन एक गोली का सेवन कीजिये 


परहेज किसी चीज का नहीं है
बनाना भी सरल है 









इन आलेखों में पूर्व विद्वानों द्वारा बताये गये ज्ञान को समेट कर आपके समक्ष सरल भाषा में प्रस्तुत करने का छोटा सा प्रयत्न मात्र है .औषध प्रयोग से पूर्व किसी मान्यताप्राप्त हकीम या वैद्य से सलाह लेना आपके हित में उचित होगा