आयुर्वेद का अर्थ औषधि - विज्ञान नही है वरन आयुर्विज्ञान अर्थात '' जीवन-का-विज्ञान'' है

फ़ॉलोअर

गुरुवार, 13 अगस्त 2009

स्वाइन फ्लू को टाटा कहिये

मेरे देश में स्वाईन फ्लू !!!


अरे ये तो संजीवनी बूटियों का देश है । भला भारतीयों को स्वाईन फ्लू से डरने की क्या जरूरत।

चलिए आज हम आपको एक अभेद्य सुरक्षा कवच के बारे में बताते हैं -------

तुलसी का पेड़ तो हर घर में पाया जाता है आप पहचानते भी होंगे। दूसरी चीज है गोल मिर्च के दाने ,कुछ लोग इसे काली मिर्च भी बोलते हैं। पाँच पत्तियाँ तुलसी तथा पाँच दाने काली मिर्च मुंह में रख कर चबाइए और इसका रस धीरे-धीरे गले से नीचे उतारिये। दिन में तीन बार -सुबह ,दोपहर,शाम यह काम कीजिए और निश्चिंत होकर घूमिये। जितने दिन संभव हो सके यही काम करते रहिये। वैसे ज्यों मौसम बदलने लगे अर्थात गरमी से बरसात में बदलने पर या बरसात से जाड़े का समय आने लगे तो यह नुस्खा कम से कम पाँच दिन अप्लाई करना चाहिए इससे मौसमी बीमारियाँ दूर रहेंगी।
अगर और मजबूत सुरक्षा कवच चाहिए तो सफ़ेद मूसली [क्लोरोफाइट्म बोरिविलिएनम]का दो सौ ग्राम चूर्ण बना लीजिये ,और रोज सुबह खाली पेट एक चम्मच [तीन ग्राम] चूर्ण हलके गरम दूध से निगल जाइए । फ़िर बेफिक्र होकर घूमिये। कोई फ्लू आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा । असली सफ़ेद मूसली कम से कम तीन इंच लम्बी होती है और दो मुसली की मोटाई एक उंगली के बराबर होती है। यह पहचान मैं आपको इसलिए बता रही हूँ क्योंकि बाज़ार में कई तरह की मुसलियाँ मिलती हैं । दो सो ग्राम चूर्ण एक आदमी की खुराक है ।


----------अगले लेख में आपको कायाकल्प औषधि के बारे में जानकारी मिलेगी । ---------

33 टिप्‍पणियां:

दिगम्बर नासवा ने कहा…

LAJAWAAB JAANKAARI...........ISKA PRACHAAR YUDH STAR PAR HONA CHAAHIYE....

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

bahut badhiya upaay bataya aapne...sabko zaroorat hai isk.

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

इंटरनेटीय ब्‍लॉग फ्लू की कोई देसी औषधि बताइयेगा।

Unknown ने कहा…

bahut bahut dhnyavaad

jai hind !

shama ने कहा…

बेहद अच्छी जानकारी मिली..शुक्रिया !
http://shamasansmaran.blogspot.com

http://kavitasbyshama.blogspot.com

http://shama-baagwaanee.blogspot.com

http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com

http://lalitlekh.blogspot.com

संगीता पुरी ने कहा…

बहुत सुंदर जानकारी .. धन्‍यवाद !!

निर्मला कपिला ने कहा…

बहुत बडिया नुस्खा है आभार

Arshia Ali ने कहा…

जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई.
( Treasurer-S. T. )

Vinay ने कहा…

धन्यवाद

Ishwar ने कहा…

बहुत अच्छा नुस्खा रामदेवजी ने तुलसी और गिलोय के बारे में भी बताया था

शेफाली पाण्डे ने कहा…

तुलसी के बिना तो हम चाय ही नहीं पीते हैं
इसीलिए सदा बीमारियों से व् दवाइयों से दूर रहते है

रंजू भाटिया ने कहा…

बहुत उपयोगी लगी यह जानकारी इस वक़्त के लिए बहुत बहुत शुक्रिया

सुरेश यादव ने कहा…
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
PN Subramanian ने कहा…

बहुत अच्छा नुस्ख़ा बताया. अब हम भी निश्चिंत हो गये. आभार.

वाणी गीत ने कहा…

बरसात के प्रारंभ होते ही यह नुस्खा लेना शुरू कर दिया था..सचमुच बहुत प्रभावकारी है ...!!
जानकारी के लिए आभार...
जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की बहुत शुभकामनायें ..!!

अर्चना तिवारी ने कहा…

बहुत अच्छा नुस्खा...आभार
जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें...

रचना गौड़ ’भारती’ ने कहा…

आज़ादी की 62वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं। इस सुअवसर पर मेरे ब्लोग की प्रथम वर्षगांठ है। आप लोगों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष मिले सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए मैं आपकी आभारी हूं। प्रथम वर्षगांठ पर मेरे ब्लोग पर पधार मुझे कृतार्थ करें। शुभ कामनाओं के साथ-
रचना गौड़ ‘भारती’

सुरेश यादव ने कहा…

मेरी पहले की टिप्पडी में आपका नाम गलत हो गया था अतः ठीक कर पूरी टिप्पडी इस आशा के साथ भेज रहा हूँ किपहले वाली हटा दें.
अलका सर्वत जी,आपका ब्लॉग मेरा समस्त बहुत अलग है.इस तरह कि जानकारी बहुत उपयोगी है.आप कि प्रस्तुति आकर्षक और सरल है.
आप को बहुत बहुत बधाई.

Mumukshh Ki Rachanain ने कहा…

आपके ब्लाग पर प्रथम बार आया, लगा बहुत कुछ छूट रहा था, पर ब्लाग की खासियत कुछ ऐसी की पिछली सभी पोस्टों तक आसानी से पहुच कर छूटा भी पाया जा सकता है.
स्वाइन फ्लू का सुरक्षा सूत्र प्रस्तुत करने का हार्दिक आभार.
बधाई.

सुशीला पुरी ने कहा…

jaljala jaane kab aayega..........

Satish Saxena ने कहा…

आप बहुत अच्छा कार्य कर रहीं हैं , बहुतों का भला होगा ! मेरे गीत पर आपका हाल में किया गया कमेंट्स बहुत अच्छा लगा ! !

आशीष "अंशुमाली" ने कहा…

आपका ब्‍लाग देखा, अत्‍यन्‍त सारगर्भित.. साथ ही उपयोगी भी। तुलसी में अनूठे औषधीय गुण हैं... सामयिक जानकारी उपलब्‍ध कराने हेतु बधाई

गर्दूं-गाफिल ने कहा…

अलका जी /सम्माननीय भाभी जी
अचानक आपकी जम्नदिन की बधाई मिली साथ ही ९ जुलाई वाला संयोग भी ध्यान में आया . आपकी पिछली टिप्पणी पर क्या कुछ कहूं यही सोच रहा था कि इस टिप्पणी के साथ कि आपकी दवाओं के ब्लॉग को बुरा भला कहूं के आपके आग्रह ने एक सूत्र दे दिया
बुरा तो मैं अपने दुश्मनों से नहीं कह पाता ,आपने तो एक ऐसा अद्भुत और आत्मीय सम्बोधन दे दिया कि आप के प्रति तो अब श्रुध्धा ही व्यक्त की जा सकती है .यह तो हुई नैसर्गिक बात .किन्तु आप का मेरा समस्त सचमुच एक ऐसा अभिनंदनीय प्रयास है जो सेवा के सर्वोतकृस्ट स्वरुप चिकित्सा को सहज सरल और निशुल्क उपलब्ध करा रहीं है यह एक महान कार्य है इसकी महानता तब और बढ़ जाती है जब यह भारतीय जीवन पद्धती के साथ भारत के राष्ट्रीय गौरव को बढ़ाने की मानसिकता के साथ किये जा रहे प्रयास के रूप सामने आता है
आपका शत वंदन अभिनन्दन

arun prakash ने कहा…

लेख अच्छा है तथा सामयिक भी है वैसे स्वां फ्लू न भी हो तो इसे नित्य प्रति लेने से भी कोई नुक्सान नहीं है बल्कि फायदा ही होगा

Science Bloggers Association ने कहा…

Upyogi jaankaari, aabhaar.
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

Rakesh Singh - राकेश सिंह ने कहा…

अलका जी तुलसी के बारे मैं आपने अच्छी जानकारी दी है और इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

पर आपके द्वारा लिखा गया कुछ भ्रामक बातों पे आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ ताकि भविष्य मैं ऐसी भ्रामक जानकारी से आप बचें | आपने लिखा है की "वृंदा राक्षसी को मारने के बाद भगवान् विष्णु मैं क्षोभ उत्पना ही गया और वो सारे जगत का संहार करने लगे " - मुझे लगता है आपने प्रमाणिक पद्म पुराण नहीं पढा ... कहीं किसी ने या तो आपको बताया या कोई आलेख पड़ कर ऐसा लिख दिया |

आपसे नम्र निवेदन है की हिन्दू धर्म सम्बन्धी बाते लिखने से पहले उसकी प्रमाणिकता का जाँच कर लें | इससे पाठक आधी अधूरी जानकारी से बच जाएगा |

आशा है आप मेरे टिप्पणी को अन्यथा नहीं लेंगे |

धन्यवाद

संजय भास्‍कर ने कहा…

अलका जी तुलसी के बारे मैं आपने अच्छी जानकारी दी है और इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

Unknown ने कहा…

Aaap ne bahut acha pryas shuru kiya hai ise jari rakiyaga.
har beemari ke nuske aur asani se milne waali jari budti batai.

Unknown ने कहा…

Aaap ne bahut acha pryas shuru kiya hai ise jari rakiyaga.
har beemari ke nuske aur asani se milne waali jari budti batai.

Unknown ने कहा…

sex se sambandhit upaye aur unka ilaaj jari butiyou aur gharelu nuske bhi shamil ki jiye.

Unknown ने कहा…

Gharelu kaam ane wale mirch masale unke laabh aur haani, jaise dhaniya,daarcheeni etc.Aap ki ati upkar ho ga is samaj par.

Unknown ने कहा…

Gharelu kaam ane wale mirch masale unke laabh aur haani, jaise dhaniya,daarcheeni etc.Aap ki ati upkar ho ga is samaj par.

Prasoon Kumar Mishra ने कहा…

THANKS FOR PROVIDING GOOD INFORMATION.