अच्छा-खासा ख़ूबसूरत चेहरा बिगड़ कर दागी चन्द्रमा से भी बदतर हो जाता है
लड़के लडकियां एक-से बढ़कर एक क्रीम, लोशन, साबुन वगैरा वगैरा इस्तेमाल करते हैं मगर नतीज़ा वही ढाक के तीन पात .
अंततः काफी पैसा बर्बाद करके बैठ जाते हैं और नहीं तो चेहरा ही खराब कर लेते हैं .
आइये आज इसी मुंहासे का घरेलू इलाज करते हैं यानी पैसे का सदुपयोग --
जायफल
क़ाली मिर्च
लाल चन्दन
तीनो का पावडर बराबर मात्रा में लीजिये ,मिला लीजिये .रख लीजिये.रोज सोने से पहले २-३ चुटकी भर के पावडर हथेली पर रखिये उसमें इतना पानी मिलाइए कि पेस्ट बन जाए खूब मिलाइए खूब मिलाइए .फिर उसे चेहरे पर रगड़ लीजिये और चादर तान के सो जाइए ,सुबह उठ कर सादे पानी से चेहरा धुल लीजिये .१५ दिन तक ये काम कीजिए.
अब दूसरा काम जो आपको इसी के साथ करना है वो ये है कि आप रोजाना २५० ग्राम मूली खाएं ताकि खून एकदम शुद्ध हो जाए और अन्दर से स्किन को साफ़ खून मिला करे.
आप खुद देखेंगे कि १५- २० दिन में आपकी स्किन का कायापलट हो जाएगा.
इन आलेखों में पूर्व विद्वानों द्वारा बताये गये ज्ञान को समेट कर आपके समक्ष सरल भाषा में प्रस्तुत करने का छोटा सा प्रयत्न मात्र है .औषध प्रयोग से पूर्व किसी मान्यताप्राप्त हकीम या वैद्य से सलाह लेना आपके हित में उचित होगा
12 टिप्पणियां:
shukriya. bahut acchhi jaankari.
अच्छी जानकारी के लिए आभार आपका ।
Kya khoob jaankaaree hai!Note kar leti hun!
सदा की भान्ति अच्छी जानकारी,साथ में नये साल के आगमन की बहुत,बहुत हार्दिक षुभकामनायें
very simple...to make ...less expensive....
what an idea alka ji ?
मुहांसों के साथ साथ पेट क्लीन करने की भी जानकारी , बढ़िया ..
अच्छी जानकारी,नव वर्ष मंगलमय हो
अच्छी जानकारी है .....नव वर्ष मंगलमय हो
Potential gold mines found in Kerala!!!!
अच्छी जानकारी.
मुंहासे दूर करने के साथ ही चेहरे के अनावश्यक विकारों को दूर करने में भी आपका उपरोक्त उपचार उपयोगी लग रहा है ।
नजरिया परिवार में शामिल होने पर आपका आभार. अभिनन्दन...
पुनः सम्पर्क में देरी के लिये कृपया क्षमा...
अच्छी जानकारी के लिए आभार आपका ।
एक टिप्पणी भेजें