आयुर्वेद का अर्थ औषधि - विज्ञान नही है वरन आयुर्विज्ञान अर्थात '' जीवन-का-विज्ञान'' है

फ़ॉलोअर

सोमवार, 10 अक्टूबर 2011

जिमीकंद (सूरन)

   




अगर दीपावली के त्यौहार पर जिमीकंद (सूरन) को अनिवार्यतः खाने की परम्परा न होती तो अनेको लोग इसकी तरफ देखते भी नहीं. उन अनेकों में आप मुझे भी गिन सकते हैं. क्योंकि जिमीकंद (सूरन) खाने से गले के अन्दर खुजली होने लगती है ,जिसे "गर काटना" भी कहते हैं. इसी खुजली से बचने के लिए लोग जिमीकंद खाते ही नहीं.लेकिन ये कई बीमारियों में बहुत काम आता है और ये ऐसे समय पैदा होता है जब कीट-पतंगों की बहुतायत हो जाती है .ये कीड़े रात में बल्ब,मोमबत्ती, दीपक को इस तरह घेर लेते हैं कि खाना बनाना-खाना मुश्किल, लिखना-पढ़ना मुश्किल, छोटे बच्चों की स्किन तो इतनी नाजुक होती है कि एक कीड़ा भी अगर शरीर के संपर्क में आये तो फफोले पड़ जाते हैं. फिर कितनी जलन सी होती है ,ये बस बच्चा ही बताएगा रो-रोकर. ऐसे समय यह जिमीकंद बहुत काम आता है.

जिमीकंद में विटामिन-ए, विटामिन-बी, आयरन, फास्पोरस, प्रोटीन, वसा, कार्बोहाईड्रेट, क्षार, कैल्शियम आक्ज्लेट आदि तत्व पाए जाते हैं.
इसे देश के अधिकाशतः राज्यों में सूरन, ओल, जिमीकंद के नाम से ही जानते हैं.मराठी में गोडासूरण, खाजेरासूरण कहा जाता है.इसका वैज्ञानिक नाम है- Amorphophallus companulatus और अंग्रेजी में Wild corm कहते हैं.

## पेट में किसी भी तरह की परेशानी महसूस हो तो आप इसकी सब्जी बनाकर खाएं ,इसके खुजली वाले गुण से डरें नहीं. न ही इसके कसैलेपन की परवाह करें . ये पेट की सभी बीमारियों में दवा का काम करता है ,इसका खुजली वाला अवगुण दूर करने के लिए ज़रा ज्यादा तेल -घी-चिकनाई का प्रयोग इसकी सब्जी, चोखा या अचार में कीजिए.
   
## जिमीकंद  को  छाये  में  सुखाकर  उसका चूर्ण  बनाकर रख लीजिये. आपको बवासीर हो गयी हो तो रोज सुबह खाली पेट ५-६ ग्राम चूर्ण पानी से निगल लीजिये, कम से कम एक महीना तो खा ही लीजिये. यही चूर्ण यकृत क्रिया को भी ठीक करता है और अगर प्लीहा बढ़ गया है तो जिमीकंद का चूर्ण बहुत तेज काम करता है.

## जब किसी को आंव या खूनी आंव हो जाए तो जिमीकंद के चूर्ण को जरा से घी में भूनिए और जितना चूर्ण उतनी ही चीनी मिलाकर खा लीजिये.कम से कम ११दिन और दिन में सिर्फ एक बार .

## आँख में कोई परेशानी हो तो जिमीकंद की जड़ को ज़रा सा पानी में घिस कर बंद आँखों के ऊपर लेप कर लीजिये और सो जाएँ .जागने पर सादे पानी से धो लीजिये.


## अगर गठिया हो गया हो तो सूरन का गूदा और सूरन के बीज पीस कर लेप कर लीजिये .रोज रात में लेप कीजिए २१ दिनों तक.


## कोई जहरीला कीड़ा काट ले तो जिमीकंद की चटनी पीस कर उस स्थान पर लेप कीजिए. यह चटनी सारा ज़हर सोख लेगी.




इन आलेखों में पूर्व विद्वानों द्वारा बताये गये ज्ञान को समेट कर आपके समक्ष सरल भाषा में प्रस्तुत करने का छोटा सा प्रयत्न मात्र है .औषध प्रयोग से पूर्व किसी मान्यताप्राप्त हकीम या वैद्य से सलाह लेना आपके हित में उचित होगा

14 टिप्‍पणियां:

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

अलका जी, यह पोस्ट बड़े काम की है। परसों ही मैने जिमीकंद की खुदाई कर निकाले हैं। इसकी सब्जी शाही सब्जी कहलाती है। इसको पकाने का सही तरीका होने से खुजली नहीं होती और सब्जी भी स्वादिष्ट बनती है। अगर बारहों महीने मिले तो इस सब्जी का उपयोग हो सकता है। जिमीकंद बरसों रखने के बाद भी खराब नहीं होता और न ही सूखता है।
दो दिन पहले ही इसकी सब्जी का स्वाद लिया है। मजा आ गया।

जिमीकंद के वैद्यक गुण बताने के लिए आभार

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

सही लिखा ललित जी ने। पकाने का सही तरीका मालूम हो तो इसकी सब्जी बहुत स्वादिष्ट होती है। हमे तो भई खाने ही आता है!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

यह तो बहुत उपयोगी है।

Vinay ने कहा…

अल्का जी कैसी है आप? आपका बहुत-2 शुक्रिया...

Darshan Lal Baweja ने कहा…

शाही सब्जी का दो दिन पहले ही स्वाद लिया है

अजय कुमार ने कहा…

sookhee khataayi ya neeboo ka ras milaane se khujlaahat nahee hotee

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

जन-हित के प्रयास मे जिमीकंद के बारे मे उल्लेख लाभकारी है।

Asha Joglekar ने कहा…

काम की जानकारी । हम लोग अरवी की सब्जी में खुजली न हो इस लिये ख़ट्टा डालते हैं अमचूर या नीबू क्या यही उपाय जिमीकंद के लिये भी कारगर हो सकता है ।

Asha Joglekar ने कहा…

काम की जानकारी । हम लोग अरवी की सब्जी में खुजली न हो इस लिये ख़ट्टा डालते हैं अमचूर या नीबू क्या यही उपाय जिमीकंद के लिये भी कारगर हो सकता है ।

Naveen Mani Tripathi ने कहा…

अति महत्वपूर्ण पोस्ट आज 3 किलो ले आया।

D D ने कहा…

बहुत अच्छा पोस्ट था। पढ़ कर ओल के बारे में बहुत कुछ जाना। आपका शुक्रिया।

D D ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
D D ने कहा…

हाँ।

satish kukariya ने कहा…

suran ki ko katne ke baad hatho me jalan ho rhi h kya kre pls help me