मृत्यु को जीतने की बात चल रही है। आदमी के क्लोन बनाये जा रहे हैं। वही मसल हुई कि चिराग तले अँधेरा। अरे अमरत्व् का वरदान तो हमारे इसी शरीर में है। बस थोड़ा सा प्राकृतिक होने की जरूरत है। न न चिंता मत कीजिये ,मैं आपको अध्यात्म का पाठ नहीं पढ़ाने जा रही बस इतना बताना चाहती हूँ कि जड़ी बूटियों में वह ताकत है जो हमें लंबा जीवन प्रदान कर सकती हैं। आयुर्वेद में कई कल्प रसायन का वर्णन है ,आवश्यकता है बस उन मन्त्रों में छुपी पहेलियों को सुलझा लेने की।
पुराने समय में लगातार राजवैद्य लोग इसी विधा पर काम करते रहते थे ,तब मनुष्य जड़ी बूटियों का सेवन इसलिए करते थे ताकि वो लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकें। आज मनुष्य ४० वर्ष का होते होते ताकत खोने लगता है। तन - मन दोनों थकान का अनुभव करते हैं। ५०-५५ होते होते तो बुढ़ापे का लेबल लग जाता है। जबकि १०० वर्ष तो आम मनुष्यों की आयु कही गयी है। राजा लोग तो १५०-२०० साल तक युद्ध करते हुए भी आराम से जी लेते थे। क्योंकि उनके लिए वैद्य रसायनो और कल्पों का निर्माण करते रहते थे। जो उनकी जीवनी शक्ति को यथावत रखने में मददगार होते थे।
मैंने फिलहाल दो रसायन बना लिए हैं जो आपके शरीर को निरोग रखते हुए उसकी जीवनी शक्ति बढ़ाएंगे -
१- हल्दी रसायन
२- निर्गुण्डी रसायन
इनको तैयार करने की विधि मैं यहाँ नहीं लिख सकती क्योंकि इसमें मेहनत के साथ एकाग्रता और मन्त्रों का भी योगदान है।
लेकिन आपको यह जरुर बता देना चाहती हूँ कि आप बुढ़ापे की सारी परेशानियों पर विजय पाकर स्वस्थ और लंबा जीवन जी सकते हैं।
आजकल बाज़ार में मिलने वाले सौ रुपये किलो के च्यवनप्राश से तो इतनी शक्ति भी नहीं बढ़ पाती कि सर्दी जुकाम से ही आपकी रक्षा हो सके। जीवनी शक्ति तो बहुत दूर की बात है।
हमारे देश में एक मिथक चला आ रहा है कि देवता सोमरस का पान करते हैं और अप्सराओं के साथ राग रंग में स्वर्ग का आनंद उठाते हैं .वह सोम रस क्या है ? सोम का अर्थ है चन्द्रमा और चंद्रदेव को ही जड़ी बूटियों का अधिपति माना गया है .इन जड़ी बूटियों में चन्द्रमा अपनी किरणों से उज्ज्वलता और शान्ति भरते हैं .इसीलिए इन जड़ी बूटियों से जो रसायन तैयार होकर शरीर में नव जीवन और नव शक्ति का संचार करते हैं उन्हें सोमरस कहा जाता है .
ऐसा ही एक सोमरस रसायन मुझे तैयार करने में सफलता मिली है जिसमे मेहनत और तपस्या का महत्वपूर्ण योगदान है .वह है- निर्गुंडी रसायन
और
हल्दी रसायन
ये रसायन शरीर में कोशिका निर्माण( cell reproduction ) की क्षमता में ४ गुनी वृद्धि करते हैं .
ये रसायन प्रजनन क्षमता को ६ गुना तक बढ़ा देते हैं .
ये रसायन शरीर में एड्स प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न कर देते हैं
ये रसायन झुर्रियों ,झाइयों और गंजेपन को खत्म कर देते हैं
ये रसायन हड्डियों को वज्र की तरह कठोर कर देते हैं.
ये रसायन प्रोस्टेट कैंसर ,लंग्स कैंसर और यूट्रस कैंसर को रोकने में सक्षम है.
अगर कोई इन कैंसर की चपेट में आ गया है तो ये उसके लिए रामबाण औषधि हैं.
अर्थात
नपुंसकता,एड्स ,कैंसर और बुढापा उन्हें छू नहीं सकता जो इन रसायन का प्रयोग करेंगे .
मतलब देवताओं का सोमरस हैं ये रसायन.
11 टिप्पणियां:
ज्ञानवर्धक!
इस दवा की price कितनी है और कितने दिनों तक इस दवा को लेना पड़ता है
VKG
इस दवा की price कितनी है और कितने दिनों तक इस दवा को लेना पड़ता है
VKG
अच्छी जानकारी ... पर विधि नहीं बताई ... कोई बात नहीं ... नव वर्ष की मंगल कामनाएं ...
बढ़िया प्रस्तुति , ज्ञानवर्धक व लाभकारी लेख ,धन्यवाद |
यदि आपका उद्देस्य पैसे कमाना है तो निश्चित रूप से फार्मूला मत लिखिए और यदि आपका उदेस्य जनहित है तो फार्मूला जरुर लिखिए जिसे बनाना होगा बनाएगा और जिसे आपसे मंगाना होगा वो आप से MANGAA LEGAA.
यदि आपका उद्देस्य पैसे कमाना है तो निश्चित रूप से फार्मूला मत लिखिए और यदि आपका उदेस्य जनहित है तो फार्मूला जरुर लिखिए जिसे बनाना होगा बनाएगा और जिसे आपसे मंगाना होगा वो आप से MANGAA LEGAA.
Thanks ..bahut sundar' atirochak jankari ke liye ...yadi kuch old ayurvedik
Granth/books ki web site ki jankari ho to plz send kare .. meharbani hogi
Bakuf banane paise kamane ka achchha tarika hai. khud 200 years ji ke batao
शीघ्रपतन स्वप्नदोष नपुंसकता के कारण लिंग छोटा टेढ़ा और पतला
Saudi Arabia Kuwait Qatar Oman Bahrain Muscat
WhatsApp +91 7643057174
Muje kali nirgundi ka kand chaiye kya mil sakta h no.7877322920
एक टिप्पणी भेजें