आयुर्वेद का अर्थ औषधि - विज्ञान नही है वरन आयुर्विज्ञान अर्थात '' जीवन-का-विज्ञान'' है

फ़ॉलोअर

गुरुवार, 9 जनवरी 2014

महिलाओं के लिए


यह अजीब सी बात है कि दिन भर खटने के बाद जब महिलाए रात 

में बिस्तर पर पहुंचती हैं तो आधे घंटे तक दर्द से कराहती रहती हैं

 ,इसके कई कारण हैं --

१- युवावस्था में दो फुल्के खाकर काम चला लेना

२- जंक फ़ूड ज्यादा खाना 

३- पानी कम पीना 

४- अपनी छोटी छोटी बीमारियों को नज़रअंदाज करना.

५- अनुचित मात्रा में कास्मेटिक्स प्रयोग करना.



चलिए दर्द खत्म करने का एक सामान्य तरीका बताती हूँ-

एक किलो मेथी दाने घी में भून लीजिए फिर पीस लीजिए ,अब 

इसमें २५० ग्राम बबूल का गोंद घी में भून कर और पीस कर मिला 

दीजिए .अब सुबह शाम १-१ चम्मच यानी ५-५ ग्राम पानी से निगल 

लीजिए जब तक यह पूरी दवा खत्म होगी आप अपने आपको 

अधिक सुन्दर ,ताकतवर महसूस करेंगी.और दर्द का कहीं 

नामोनिशान नहीं रहेगा.




इन आलेखों में पूर्व विद्वानों द्वारा बताये गये ज्ञान को समेट कर आपके समक्ष सरल भाषा में प्रस्तुत करने का छोटा सा प्रयत्न मात्र है .औषध प्रयोग से पूर्व किसी मान्यताप्राप्त हकीम या वैद्य से सलाह लेना आपके हित में उचित होगा

1 टिप्पणी:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज बुधवार (05-02-2014) को "रेखाचित्र और स्मृतियाँ" (चर्चा मंच-1514) पर भी होगी!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'