सर में चोट लगने की वजह से ८०% लोगो की सूंघने की क्षमता कम हो जाती है या ख़त्म हो जाती है ,४० % लोगो की स्वाद कलिकाएँ प्रभावित होती हैं ,५०% लोग याददाश्त कम हो जाने के शिकार होते हैं ,३५% लोगों की सुनने की क्षमता काम हो जाती है ,२% लोगों की बोलने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है.
इन समस्याओं से लोगो को मुक्ति दिलाने के लिए एक जड़ी पर शोध कर रही हूँ ,६०% कामयाबी मिल चुकी है किन्तु मुझे १००% सकारात्मक परिणाम चाहिए. देखिये अभी कितना समय और धन खर्च होता है।
लेकिन बुजुर्गों से आशीर्वाद की अपेक्षा है और सभी से निवेदन है क़ि मेरी सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना कीजिए।
5 टिप्पणियां:
बढ़िया लाभप्रद जानकारी अल्का जी , इतनी बढ़िया उपलब्धि के लिए हम ईश्वर से ज़रूर प्रार्थना करेंगे जिससे हमारे देशवासियों को फायदा हो ! धन्यवाद !
I.A.S.I.H - ब्लॉग ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
Aap kamyab ho
Aap kamyab ho
ईश्वर से हृदय से कामना है कि आप सम्पूर्ण रूप से कामयाब हों ,आपके लेख मेल पर सीधे कैसे प्राप्त कर सकता हूँ कृपया बतायें ,[फीड बर्नर नहीं है आपके ब्लॉग पर ] ,
मेरा पता - manoj.shiva72@gmail.com ,
बहुत बहुत शुभकामनायें ... आप जल्दी ही सफल हों इस शोध कार्य में ...
एक टिप्पणी भेजें