आयुर्वेद का अर्थ औषधि - विज्ञान नही है वरन आयुर्विज्ञान अर्थात '' जीवन-का-विज्ञान'' है

फ़ॉलोअर

मंगलवार, 6 मई 2025

पूर्ण जवानी पाने का रहस्य

यह पूर्ण रूप से शास्त्रोक्त हैयह पूरी तरह वैदिक है
https://youtu.be/Id397CnjvEo?si=xOTS9WkW4tvVUW0q

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

मेरी उम्र ४ ० साल है। मैंने बचपन में हस्तमैथुन बहुत किया जिसकी वजह से मुझे सपनदोष बहुत हो रहा है महीने में ३-५ बार हो जाता है। मेरे कमर में भी दर्द रहता है , पदमासन अवस्था में ज्यादा देर बैठने पर दर्द होने लगता है और जब में उठता हूँ कमर को सीधे करता हूँ तो मेरी कमर सीधी नहीं होती एक दम जैसे बूढ़े लोग झुख कर चलते है ऐसी हो जाती है , कुछ देर बाद सही होती है।
मेरे लिंग का साइज़ बहुत ही छोटा , पतलापन और लिंग के आगे की खाल सुकुड गयी है। अपनी गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर बात करते ही मेरा पानी निकल जाता है। मैंने सेक्स करने के लिए जैसे ही योनि के अंदर लिंग डाला मेरा पानी निकल गया। मेरा सम्भोग करने का समय बहुत कम हो गया है।

जिसकी वजह से में बहुत ही शर्मिंदगी महसूस करता हूँ , में इस वजह से शादी भी नहीं कर पा रहा हूँ। क्या इसका इलाज हो सकता है क्या मैंने जो जवानी में गलत काम किया हस्तमैथुन वो सही हो सकता है।

इसकी वजह से मेरे दाढ़ी , सर के बाल भी जल्दी सफ़ेद हो गए है.

कृपया मुझे बताइये.

कृपया अपना फ़ोन नंबर भी दीजिये