आयुर्वेद का अर्थ औषधि - विज्ञान नही है वरन आयुर्विज्ञान अर्थात '' जीवन-का-विज्ञान'' है

फ़ॉलोअर

गुरुवार, 17 दिसंबर 2009

सर्दी से बचाव

 इन आलेखों में पूर्व विद्वानों द्वारा बताये गये ज्ञान को समेट कर आपके समक्ष सरल भाषा में प्रस्तुत करने का छोटा सा प्रयत्न मात्र है .औषध प्रयोग से पूर्व किसी मान्यताप्राप्त हकीम या  से सलाह लेना आपके हित में उचित होगा

हमारे बुजुर्ग तो सर्दी से बचने के लिए सुबह से शाम तक नसीहतें देते रहते हैं ,और हम उनमें से एक भी नहीं मानते हैं ,कभी चिढ के कारण तो कभी फैशन के कारण .
चलिए मैं ऐसा उपाय बताती हूँ जो सरल भी है जिसे करने में शायद आपको कष्ट भी न हो -----अजवाईन सबके घरों में होती है ,न हो तो किसी भी दूकान से मिल जायेगी .  बस दो चाय का चम्मच भर के अजवाईन लीजिये और बिना चबाये पानी से निगल जाइए , महिलायें सप्ताह में तीन दिन और पुरुष सप्ताह में चार दिन ये सुबह खाली पेट ले सकते हैं ,अगर बच्चों को देना चाहते हैं तो डेढ़ चाय का चम्मच लीजिएगा  . तीन ग्राम बच्चों को तथा पांच ग्राम वयस्कों को लेनी चाहिए . बुजुर्गों को भी यही मात्रा दी जा सकती है .
इसके फायदे देखिये------
जाड़े में जो हम ज्यादा खाना खा लेते हैं वो ठीक से शरीर द्वारा अवशोषित हो जाएगा ,कफ जमने से जो सांस लेने में तकलीफ होती है वह ख़त्म हो जायेगी ,सांस यूं ही सहज और सरल रहेगी जैसे सामान्य दिनों में रहती है , शरीर को पर्याप्त गरमी स्वतः मिलती रहेगी ,  पुराने उभरने वाले जोड़ों या चोटों के दर्द परेशान नहीं करेंगे , नजला नहीं होगा ,  खांसी की भी संभावना ख़त्म
और भी सर्दी से होने वाली तमाम परेशानियों से आपको मुक्ति मिल जायेगी
अब शौक से आप बिना दस स्वेटर लादे कहीं भी जा सकते हैं , आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक का भी यदा-कदा लुत्फ़ उठा सकते हैं
अगर कोई दिक्कत इसके बाद भी महसूस होती है तो एक और छोटा सा उपाय ---
पानी khuub  garam  kijiye  kareeb  दो liitar  ,usmen  एक चम्मच namak daaliye ,fir usii में apne dono pair daal kar 10 minat baithh  jaaiiye , saarii samasyaa  ख़त्म
और कोई pareshaanii हो तो fir  mujhe  fon  kar  लीजिये

22 टिप्‍पणियां:

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

जी.... अच्छा....

रंजू भाटिया ने कहा…

सरल और उपयोगी जानकारी दी है आपने शुक्रिया

Yogesh Verma Swapn ने कहा…

jaankaari ke liye dhanyawad.

चण्डीदत्त शुक्ल ने कहा…

काम आएंगे आपके सुझाव.

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' ने कहा…

ठीक है अलका जी, लेना शुरू करते हैं..
शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

हास्यफुहार ने कहा…

बहुत अच्छी जानकारी। धन्यवाद।

अजय कुमार ने कहा…

अच्छी जानकारी , मुंबई में सर्दी कम होती है फिर भी काम आयेगी , धन्यवाद

Randhir Singh Suman ने कहा…

nice

dweepanter ने कहा…

सरल और उपयोगी जानकारी दी है

pls visit...
http://dweepanter.blogspot.com

Satish Saxena ने कहा…

सामयिक जानकारी के लिए शुक्रिया अलका जी !

Ashish (Ashu) ने कहा…

आभार

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

हाय! पहले पढ़ लिया होता तो रू५०० बच जाते..
आज ७दिन से ठंड से परेशान हूँ.
चलिए कल से ही लेना शुरू करता हूँ.
माँ खिलाती थीं बचपन में..
मैं अभागा भूल गया था।
-धन्यवाद।

Rajeev Nandan Dwivedi kahdoji ने कहा…

हम आपकी ये बात नहीं मानेंगे, क्योंकि हम तो पहले से ही चबा रहे हैं.
:)

संजय भास्‍कर ने कहा…

ठीक है अलका जी, लेना शुरू करते हैं..

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

Bahut badhiya Upaay bataaya aapne, Aabhar.

--------
अंग्रेज़ी का तिलिस्म तोड़ने की माया।
पुरुषों के श्रेष्ठता के 'जींस' से कैसे निपटे नारी?

अफ़लातून ने कहा…

कोल्ड ड्रिन्क भी और जड़ी बूटी वाले उपाय भी ! साहित्य में इसे विरोधाभास अलंकार कहते हैं ।

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत सुंदर जी, मै कभी कभी अजवयण लेता हुं

Pushpendra Singh "Pushp" ने कहा…

इस बेहतरीन रचना के लिए
बहुत बहुत आभार
एवं नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं

Asha Joglekar ने कहा…

ये तो कमाल का नुस्खा है । आज 20 दिन से सर्दी खांसी से परेशान हूं जिसने जो बताया वही इलाज करके देक लिया अदरक सहद, दालचीनी शहद, मुलैठी और भी क्याक्या आज से अजवायन पक्का ।

संत शर्मा ने कहा…

मैं सर्दी से बचने का उपाय खोज रहा था, यहाँ आपके लेख से मिली जानकारी को आजमाते है, देखते है
कितना गुणकारी है यह आज्मायण |
आपका मेरे ब्लॉग पर टिप्पणी देना सुखद रहा मेरे लिए :)

jadibutishop ने कहा…

बढ़िया जानकारी

jadibutishop ने कहा…

http://jadibutishop.blogspot.com
nice