आयुर्वेद का अर्थ औषधि - विज्ञान नही है वरन आयुर्विज्ञान अर्थात '' जीवन-का-विज्ञान'' है

फ़ॉलोअर

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016

बालों एवं मस्तिष्क की सुरक्षा के लिए

बाल की समस्या हो तो आधा किलो सरसो का तेल लीजिये उसमे 150 ग्राम सूखे आवले के टुकड़े डाल दीजिये, 3 या4 सूखे गुलाब के फूल डाल दीजिये। 7 दिन तक बोतल बंद करके धुप में रख दीजिये।रोज एक बार तेजी से बोतल हिला दीजिये जिससे सारी सामग्रियां ऊपर नीचे हो जाएँ।आठवें दिन से आप यह तेल सिर में लगा सकते हैं।आंवला आदि नीचे बैठ जाएगा ऊपर से तेल लगाते रहिये।आंवला बाद में खाने के काम आ जाएगा।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

Nice.