आयुर्वेद का अर्थ औषधि - विज्ञान नही है वरन आयुर्विज्ञान अर्थात '' जीवन-का-विज्ञान'' है

फ़ॉलोअर

बुधवार, 13 जनवरी 2010

आपकी सब्जी की टोकरी में है एक डाक्टर

आपकी सब्जी की टोकरी में है एक डाक्टर  जी हाँ !इसका नाम है प्याज.
 मैंने आज तक इसकी चर्चा इसलिए नहीं की क्योंकि मेरी सब्जी की टोकरी में आज तक प्याज रहा ही नहीं ,लेकिन इसका लाभ मैंने भी उठाया है ,बचपन में जब मम्मी गेहूँ साफ़ करती थीं तो हम भाई बहनों को उसके टीले जैसे पहाड़ पर गिरते गिरते चढ़ने में मजा आता था ,नतीजा ये  हुआ कि कभी गेहूँ मेरे कान में चला गया ,उसका असर दो साल बाद दिखायी दिया जब कान दर्द  के मारे स्कूल से घर भेज दिया जाता था  ,दुनिया भर की दवाइयां करवाई गयी ,कुल ६ साल की उम्र थी  मेरी ,आपको आश्चर्य होगा ये जानकर कि हजारों रु की दवाओं ने वह काम नहीं किया जो प्याज के दो बूंद रस ने कर डाला .यही नुस्खा मैंने चार साल पहले अपनी भाभी पर आजमाया ,वे हमेशा कान दर्द से परेशान रहती थी ,मुझे अपने पड़ोसी के घर से आधी प्याज मांगनी पड़ी ,उसे कूंच -कूंच कर कपडे से गार कर मैंने एक चम्मच रस निकला ,फिर उसे हल्का सा गरम किया और भाभी के कान में पांच  बूंद डाल दिया  दिया , तब से आज तक उन्होंने कान दर्द की शिकायत नहीं की 
आज इस प्याज पर शोध करते करते मैं बहुत सारे रहस्य जान गयी ,अब आपसे बता रही हूँ ताकि आप भी फायदा उठा सके--
अगर बच्चों या बुजुर्गों को खांसी के साथ कफ ज्यादा गिर रहा हो तो एक चम्मच प्याज से रस को चीनी या गुड मिलाकर चटा दीजिये ,सुबह ,दोपहर ,शाम फिर कफ का काम तमाम .       बवासीर में १५ ग्राम रस को १५ ग्राम चीनी मिलाकर सात दिन पिलाइए             ,अगर जोड़ो में दर्द है या त्वचा पर कहीं जलन हो रही है तो प्याज के रस को सरसों के तेल में बराबर मात्र में मिलाएं और मालिश करें ,बहुत आराम मिलेगा                  कान के दर्द में दो से पांच बूंद गरम करके डालिए            मसढो के दर्द या सूजन में १० ग्राम रस नमक मिला कर पिलाइए और  दो -चार बूंद रस में नमक मिलाकर मालिश भी कीजिये,आधे घंटे में आराम             नाक में से खून निकले तो एक एक बूंद रस दोनों नाक में डाल लीजिये       अगर मिर्गी का दौरा चढ़ रहा हो तो सफ़ेद प्याज का रस निकाल कर काजल की तरह आँखों में लगा दीजिये ,लाभ दिखायी पडेगा .                अगर गरमी के कारण सर दर्द करने लगे तो प्याज को तोड़ कर सूघिये ,दो मिनट लगातार सूघने से दर्द गायब .इस सम्बन्ध  में तो बुजुर्ग भी कहते हैं कि लू से बचने के लिए आधा प्याज काट कर जेब में रख कर चलो.               अगर किसी को हैजा हो गया हो तो हर १५ मिनट पर दो  -दो  चम्मच प्याज का रस पिलाते रहिये जल्दी ही कालरा के कीटाणु मर जायेंगे और घर के और लोग भी सुरक्षित रहेंगे.            जुकाम हो गया हो तो सफ़ेद प्याज काट कर नाक से सूँघिये .                पीलिया [जांडिस] हो गया है तो  एक सफ़ेद प्याज को कूंच  कर उसमें गुड और हल्दी मिला कर चोखा बना लीजिये और सुबह शाम चार दिन लगातार खाइए  ,आठ प्याज खर्च होंगे ,लगभग २५० ग्राम गुड और १०० ग्राम हल्दी  खर्च होगी और पीलिया जैसी जानलेवा बीमारी गायब             अगर शरीर में कहीं दाद जैसी खुजली होरही हो तो प्याज के बीजों को सिरके में पीसिये और उक्त स्थान पर लगाइए                       किसी भी जहरीले जानवर ने काट लिया हो तो प्याज के दो टुकडे कीजिये और काटे हुए स्थान पर खूब घिसाई  कीजिए,सांप बिच्छू ,कुत्ता ,मकड़ी, मधुमक्खी , चूहा आदि किसी जानवर का जहर नहीं चढ़ेगा           बच्चों की वृद्धि  रूक गयी हो तो प्याज में गुड मिला कर खिलाइए ,तेजी से बढ़ेंगे बच्चे.      नपुंसकता में प्याज का रस ,अदरक का रस ,शहद और घी १० -१० ग्राम लीजिये और खूब फेटिये फिर पूरा पी जाइए ,सुबह के समय रोज पीना है ३१ दिनों तक ,नपुंसकता ख़त्म हो जायेगी .
जो लोग मेरी तरह प्याज नहीं खाते वे भी दवा के रूप में तो इसका प्रयोग कर ही सकते हैं ,आजकल लगभग हर घर में जोड़ों के दर्द का एक मरीज है ,ज़रा प्रयोग करके देखिये ये नुस्खे . तब आपको लगेगा कि डाक्टर तो वाकई आपकी सब्जी की टोकरी में रहता है . 



[इन आलेखों में पूर्व विद्वानों द्वारा बताये गये ज्ञान को समेट कर आपके समक्ष सरल भाषा में प्रस्तुत करने का छोटा सा प्रयत्न मात्र है .औषध प्रयोग से पूर्व किसी मान्यताप्राप्त हकीम या वैद्य से सलाह लेना आपके हित में उचित होगा]

31 टिप्‍पणियां:

अजय कुमार ने कहा…

प्याज के उपयोगी गुण अच्छे लगे । गाँव में आज भी लोग तेज गर्मी और लू से बचने के लिये प्याज अपने जेब में ले कर चलते हैं ।

Amrendra Nath Tripathi ने कहा…

जी बहुत अच्छा लगा ..
ब्लॉग जगत में ऐसे उपयोगी ब्लॉग हैं , यह स्वयं में
बहुत महत्वपूर्ण है ... यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा ..
प्याज का इतना महत्व मैं नहीं जानता था .. जानकर
लाभान्वित हुआ .. अब कोई स्वस्थ्य संबंधी जाकारी
लेनी होगी तो आपको याद करूंगा ..
मैंने एक इ-मेल किया था पता नहीं आपको मिला या नहीं ?
......... आभार ,,,

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत सुंदर जानकारी, वेसे मै प्याज बहुत ज्यादा खाता हुं,दोपहर को रात को सालाद के साथ, हमारे यहां हर प्रकार का प्याज मिलता है,
आप का मेल मेरे से गलती से मिट गया था, कृप्या दोवारा मेल करे, जो बात मेने पिछली पोस्ट मै पुछी थी उस के बारे बात करुंगा, वेसे मै कुछ ही दिनो बाद भारत (दिल्ली भी ) आ रहा हुं
धन्यवाद

मनोज कुमार ने कहा…

बहुत उपयोगा जानकारी दी आपने।

aarkay ने कहा…

लेख महत्त्वपूर्ण जानकारी से भरा हुआ व उपयोगी है . प्याज के गुणों के बारे में तो सुन रखा था परन्तु इस बात पर आश्चर्य होता है कि प्याज और लहस्सुन को तामसिक प्रवृत्ति वाली वस्तु क्यों बताया गया है !

aarkay ने कहा…

लेख महत्त्वपूर्ण जानकारी से भरा हुआ व उपयोगी है . प्याज के गुणों के बारे में तो सुन रखा था परन्तु इस बात पर आश्चर्य होता है कि प्याज और लहस्सुन को तामसिक प्रवृत्ति वाली वस्तु क्यों बताया गया है !

निर्मला कपिला ने कहा…

ांअल्का जी बहुत लाभकारी नुस्खा बताया है इन मे से कुछ का प्रयोग हम करते हैं। धन्यवाद आपकी लोक सेवा के लिये बहुत बहुत शुभकामनयें

कविता रावत ने कहा…

Bahut laabhkari jankari prastut ki aapne. 20-25 din se Aswasth hun bed rest lekin kucy achha lagata hai aur mauka milta hai to blog par abhi thoda likh pa rahi hun....
Shubhkamnayen....

हास्यफुहार ने कहा…

उपयोगी आलेख।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

प्याज तो जैसे संजीवनी की तरह काम करता है ........ बहुत अच्छा लगा जान कर .... बहुत ही सॅंजो कर रखने वाली पोस्ट है आपकी . .......
....

रंजू भाटिया ने कहा…

बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने ..प्याज के सरल उपयोग से इतने सारे लाभ ..शुक्रिया

Dileepraaj Nagpal ने कहा…

Alag-Alag Karno Se Bahut-Se Log Payaaz Nahi Khaate. Etne Gun Hain Esme...

aarkay ने कहा…

अलका जी , विस्तृत जानकारी के लिए धन्यवाद . फिर भी कुछ विरोधाभास तो है ही. यह भी ठीक है कि अति सर्वत्र वर्जयेत .

Asha Joglekar ने कहा…

अलका जी एक प्याज और इतने गुण । जोडों के दर्द वाला नुस्खा तो हम आज ही आजमायेंगे । आपका बहुत आभार ।

कडुवासच ने कहा…

... बहुत उपयोगी जानकारी है,शुक्रिया !!!!!

Sulabh Jaiswal "सुलभ" ने कहा…

कान दर्द म प्याज के रस का नुस्खा मेरी माँ ने बचपन में मुझ पर आजमाया था. बहुत लाभ देता है.

लेख के लिए आपका धन्यवाद!

रश्मि प्रभा... ने कहा…

kamaal kee doctory .......pyaaj dawa,aap doctor......hai na?

Pushpendra Singh "Pushp" ने कहा…

बहुत सुन्दर जानकारी दी आपने
आप का बहुत बहुत आभार

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

आज वसंत पंचमी के शुभ दिन इस ब्‍लॉग और पोस्‍ट की चर्चा दैनिक हिन्‍दुस्‍तान में इसलिए है ताकि इससे प्रत्‍येक हिन्‍दुस्‍तानवासी लाभान्वित हो सके। बहन को भाई की बधाई।

shama ने कहा…

Kuchh gun to pata the,lekin itne saare! Badahee upyukt aalekh hai!

Murari Pareek ने कहा…

बहुत अच्छी जानकारी दी है प्याज की लेकिन ये याद रहे तब हो मैं कॉपी पेस्ट करने की कोशिश कर रहा हूँ हो नहीं रहा !!!!

Murari Pareek ने कहा…

मैंने अपने आपको मेल कर लिया !!

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

@ मुरारी पारिक

पर आप तो पहले से ही मेल ही हैं न ?

बेनामी ने कहा…

Namaste Alka Ji!
Apka blog mujhe kafi achcha laga.
mai lucknow ki rehne wali hu.aap mujhe ye bata sakti hain ki dark circle kaise door kare aur breast size kaise badhaye?

alka mishra ने कहा…

प्रिय बेनामी बहन ,
आपकी पहली समस्या का इलाज दालचीनी+अश्वगंधा+अमृता का मिश्रण है , और दूसरी समस्या का इलाज फनियर बूटी
लेकिन इसे प्रयोग करने से पहले आपको मुझे कुछ जानकारियाँ देनी होंगी जैसे आपकी उम्र ,हाईट , ब्लड ग्रूप आदि
आप मुझसे फोन पर बात कर लीजिये ,फिलहाल तो मैं लखनऊ में मौजूद हूँ

अमिताभ त्रिपाठी ’ अमित’ ने कहा…

बहुत उपयोगी जानकारी। धन्यवाद!

kshama ने कहा…

Gantantr diwas kee dheron badhayi!

Vinashaay sharma ने कहा…

प्याज में इतने सारे गुण,बहुत उपयोगी जानकारी ।

बेनामी ने कहा…

aapne pyaz ka aginat upyog bataya hai muse achcha laga.
mai bhi enka estemal karana chahunga

संजय भास्‍कर ने कहा…

प्याज में इतने सारे गुण,बहुत उपयोगी जानकारी

Akhilesh pal blog ने कहा…

alaka jee aap ka ye sandesh amar ujaala ke blog kona me prakasit huya iske liye aap ko badayee