आयुर्वेद का अर्थ औषधि - विज्ञान नही है वरन आयुर्विज्ञान अर्थात '' जीवन-का-विज्ञान'' है

फ़ॉलोअर

शनिवार, 30 जनवरी 2010

मोटापे का इलाज -कच्चा पपीता

पपीता ,बहुत घरेलू सा फल है ,अक्सर लोग खाना पसंद करते हैं ,किसी से पूछिये कि क्यों खाते हो ,तो जवाब मिलेगा कि डाक्टर बताते हैं या बस यूं ही खा लेते हैं . आपको जानकारी होनी चाहिए कि इसके फल में विटामिन ए, बी , सी ,डी, प्रोटीन ,शर्करा , बीटा-केरोटीन, थायमीन, रीबोफ्लेविन, एस्कोर्बिक एसिड ,कार्पेसमाइन जैसे तत्व पाए जाते हैं ,जो आपके शरीर को कई सारे लाभ पहुंचाते हैं ----
शरीर को चमकदार बनाने के लिए -- पके पपीते को हाथ से खूब मसल कर चटनी जैसा बना लीजिये  ,अब इस चटनी की पूरे शरीर पर खूब अच्छे तरीके से मालिश कीजिये ,आधे घंटे बाद नहा लीजिये ,पूरा शरीर आभायुक्त हो जाएगा ,कील ,मुंहासे ,घमौरियों तथा यदा कदा पड़ जाने वाले दाग धब्बों से मुक्ति ,त्वचा चमकदार एवं मुलायम हो जायेगी ,चर्मरोग से मुक्ति मिल जायेगी . ये क्रिया अगर सप्ताह में दो बार कर ली जाए तो ब्यूटीपार्लर जाने से मुक्ति मिल जायेगी .
आँखों  की रोशनी बढाने के लिए-- पके पपीते को खाने के बाद आप उसके बीजों को फेंक देते होंगे .ये बहुत काम की चीज हैं . अगर आप इन बीजों को खूब चबा-चबा कर खाइए तो आँखों में रोशनी तो बढ़ेगी ही ,आँखों में तेज ऐसा झलकेगा कि आपको जो देखेगा आँखों के जादू में ही उलझ कर रह जाएगा . इन बीजों को आप सुखा कर पावडर बना कर रख लीजिये ,सप्ताह में एक बार एक चम्मच पावडर पानी से फांक लीजिये ,किसी भी प्रकार के वायरस या कीड़े जो हवा ,पानी या भोजन के द्वारा शरीर में जाते हैं ,नष्ट हो जाया करेंगे ,और आप स्वस्थ जीवन व्यतीत करेंगे .
कच्चा पपीता - ये तो और ज्यादा लाभकारी है .अगर आप बहुत मोटे हों अर्थात आपका वजन और फैट बहुत ज्यादा हो तो कच्चे पपीते की  सब्जी दिन में एक बार एक महीने तक खाते रहिये,एक महीने बाद अपना वजन तौलिये ,मजा आ जाएगा .हालांकि मोटापा घटाने के लिए गुग्गल अश्वगंधा जैसी पांच जड़ी बूटियों के मिश्रण से दवा भी बनायी जा सकती है किन्तु यह आम आदमी के बस की बात नहीं है ,किसी जानकार हकीम या वैद्य से बनवाई जा सकती है , जबकि कच्चे पपीते की सब्जी कोई भी कहीं भी बना सकता है .
लीवर बढ़ जाने पर -- लीवर या प्लीहा अगर बढ़ रहा हो तो कच्चे पपीते को काटने पर जो दूध निकलता है ,उसमें चीनी मिलाकर,रोगी को चटा दीजिये ,दिन में तीन बार .  पेट में केचुए पड़ गये हो तो इसी दूध को मलद्वार ,[गुदाद्वार ] पर लगा दीजिये ,बिना दर्द व अवरोध के मल शरीर से बाहर निकल जाएगा और कीड़े मर जायेंगे .
दाद में भी --ये दूध लाभ पहुंचता है ,इस दूध की चार बूँदें दाद वाले स्थान पर रगड़ लीजिये 
देखा आपने कितना लाभदायक है ये . 
 इन आलेखों में पूर्व विद्वानों द्वारा बताये गये ज्ञान को समेट कर आपके समक्ष सरल भाषा में प्रस्तुत करने का छोटा सा प्रयत्न मात्र है .औषध प्रयोग से पूर्व किसी मान्यताप्राप्त हकीम या वैद्य से सलाह लेना आपके हित में उचित होगा

22 टिप्‍पणियां:

रंजना ने कहा…

WAAH !!! LAJAWAAB JANKARIYAN DI AAPNE....

BAHUT BAHUT AABHAR !!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

पपीते के तो बहुत उपयोग हैं ........ अच्छी लगी बहुत ही ये जानकारी ......

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत बढ़िया जानकारी दी है....शुक्रिया

Yogesh Verma Swapn ने कहा…

bahut uttam jaankari. aabhaar.

dipayan ने कहा…

इस लाभदायक जानकारी के लिये बहुत बहुत धन्यवाद ।

अजित वडनेरकर ने कहा…

जबर्दस्त। बहुत अच्छी जानकारियां हैं। प्राकृतिक रूप में ही अगर फलों सब्जियों का सेवन किया जाए तो बहुत फलदायी होता है।
आभार

Taarkeshwar Giri ने कहा…

SACHMUCH, MERA BHARAT MAHAN

Amrendra Nath Tripathi ने कहा…

तो इतना गुणकारी है यह गांव वाला 'पपित्ता ' !
घर पर तो इसकी सब्जी मिलती थी खाने को पर बाहर तो सच में
जैसा आपने कहा कि बीमारी के समय का भोजन मान लिया है इसे
लोगों ने ...
अच्छा लगा पढ़कर ,,, आभार ,,,

निर्मला कपिला ने कहा…

ये तो बहुत काम की जानकारी है धन्यवाद

अतुल्यकीर्ति व्यास ने कहा…

आदरणीय,
निःसन्देह आपकी प्रत्येक पोस्ट अत्यन्त उपयोगी होती है। एक सलाह देना चाहता हूँ, अगर हो सके तो आप अपने ब्लॉग पर ई-मेल सबस्र्कीशन की सुविधा लगा सकें तो आपके लेखों की सूचना सीधे ही आपके पाठकों के ई-मेल आई-डी पर पहुँच सकेगी, और वे सीधे ही आपके ब्लॉग को फोलो कर सकेंगे। इस बारे में तकनीकी जानकारी आपको हिन्दी ब्लॉग टिप्स से आसानी से मिल सकेगी।
ससम्मान
अतुल्यकीर्ति व्यास
atulyakirti@gmail.com

अजय कुमार ने कहा…

अच्छी और बेहद उपयोगी जानकारी के लिये धन्यवाद

Vinashaay sharma ने कहा…

आपके लेखों में तो खजाना है ।

Pushpendra Singh "Pushp" ने कहा…

sundar jankari

Ravi Rajbhar ने कहा…

Salam aapke samaj sewi jajbe ko.

Sadhak Ummedsingh Baid "Saadhak " ने कहा…

धन्यवाद! शुरु करुँगा....

Akanksha Yadav ने कहा…

Bahut achhi bat batai apne...dhanyvad.

Asha Joglekar ने कहा…

आपकी हर पोस्ट कमाल की जानकारी देती है । पपीते के थोडे बहुत गुण तो पता थे पर ये तो गुणों की खान है ।

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

उपयोगी जानकारी ...अब तो आपका फैन बनने में ही अपनी भलाई लगती है.

Akhilesh pal blog ने कहा…

mera blog dekhane ke liye dhanyavad aap ka blog dekha is par bahoot upayogee jaan kaaree hai

Prof. Arif Ansari ने कहा…

Bahut hi badiya jankari mili hai aaj, shukriya.

INDRESH M SAXENA ने कहा…

thnx u very much for providing me these benefits of papaya its realy very benifetable

सोनू ने कहा…

बहुत लाजवाब